उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया है. घटना बीती रात की है. तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है.एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है.
गोंडा में यह मामला परसपुर क्षेत्र के पसका गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब तीनों बहनें घर में सो रही थीं. तभी एक युवक छत पर चढ़ आया और बड़ी बेटी पर तेजाब फेंक दिया. जिसकी चपेट में आने से बड़ी बेटी समेत आसपास मौजूद दो अन्य बेटियां भी झुलस गईं. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव के रहने वाले गुरई प्रसाद की तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी खुशबू (19), मझली बेटी कोमल (07) व छोटी बेटी आंचल (05) सोमवार की रात अपने घर की छत पर सो रही थीं. तभी देर रात गांव का एक युवक छत पर चढ़ आया और बड़ी बेटी खुशबू पर तेजाब फेंक दिया. जिससे वह झुलस गईं.
तेजाब की चपेट में आने से कोमल व आंचल भी गंभीर रूप से झुलस गईं. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना परसपुर के उपनिरीक्षक राम अशीष यादव ने बताया कि तीन बेटियों पर तेजाब फेंके जाने की सूचना मिली है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.