धनबाद जिले के झरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने JMM नेता और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. इस खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
खबर के मुताबिक अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है .पति-पत्नी का लहूलुहान शव रविवार सुबह भौंरा स्थित घर में मिला.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है.पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.