भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर साहिल कुमार नाम के एक युवक ने एक युवती से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की. प्रेमी ने प्रेमिका के सिर पर पिस्टल सटा दिया और कहा कि चलो शादी करने नहीं तो गोली मार देंगे. जिसका विरोध करते हुए लड़की के घर वालों ने हथियार के साथ पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार साहिल कुमार ईशाकचक पासीटोला के कुम्हार टोली लेन मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की से 4 साल से प्यार करता था. उससे फोन पर बातचीत भी करता था. शनिवार की सुबह लड़की के बुलाने पर लड़का उसके घर पर गया था और उसके घर वालों से शादी करने की बात की. लड़की के परिवार वालों ने साहिल को अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कह कर वापस भेज दिया. दोपहर बाद साहिल वापस लड़की के घर पर आया और लड़की के मां-बाप को कहने लगा मेरा कोई गार्जियन नहीं है. हमको लड़की से शादी करनी है. इस बात को लेकर लड़की के घरवाले और साहिल में विवाद होने लगा. इसी बीच साहिल ने पिस्तौल निकालकर लड़की के पिता पर तान दिया.
मौका देख कर लड़की के भाई ने साहिल को दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के पिता रंजीत मंडल ने बताया कि आज सुबह एक युवक घर पर आया और कहने लगा मुझे शादी करनी है. जिसके बाद हमने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. लेकिन दोपहर बाद फिर वो पहुंच गया और विरोध करने पर हथियार तान दिया.
लड़की की मां रेखा देवी ने बताया कि दोपहर में जब वह दुकान पर थी. तभी लड़का आया और जबरदस्ती करते हुए मेरी बेटी से शादी करने की बात करने लगा. हम लोगों ने काफी समझाया और कहा गार्जियन को बुलाओ. शादी करा देंगे. लेकिन वह बुलाने के लिए तैयार नहीं हुआ. इस बात को लेकर विवाद होने लगा.
गिरफ्तार युवक साहिल कुमार साह डाबर गंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 51 के वारसलीगंज मोहल्ले के रहने वाले सियाराम साह का बेटा है. वहीं लड़की इशाकचक थाना क्षेत्र के पासीटोला कुम्हार टोली लेन मोहल्ले के रहने वाले रंजीत मंडल की बेटी है. गिरफ्तार साहिल से पुलिस पूछताछ कर रही है.