HomeStateBiharनवादा: अपराधियों ने पत्नी के सामने पति की गोली मारकर की हत्या,...

नवादा: अपराधियों ने पत्नी के सामने पति की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र की है.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और छानबीन में जुट गयी हैं.

जानकारी के मुताबिक महकार गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्व. सहदेव यादव के बेटे सुनील यादव उर्फ गोंगा के रूप में कई गई है. बताया जाता है कि महकार गांव में वर्चस्व की लड़ाई में युवक को गोली मारी गई है.

घटना के बाद रोह थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. रोह थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस गांव पहुंच कर शव कब्जे में ले ली है और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.  

ट्रेंडिंग न्यूज़