बांदा (यूपी): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक वीभत्स घटना सामने आई है. जिले के के बबेरू कस्बे में शुक्रवार सुबह अवैध संबंधों को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का सिर काट दिया.इस दौरान आरोपी ने कथित प्रेमी पर भी फरसे से हमला किया. जिसमें वह घायल हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है .इसके बाद पति कटा सिर लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.इस शख्स के हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये हैरान करने वाली घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है. कोतवाली पहुंचे आरोपी किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी विमला का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था. उसने कई बार पत्नी को इस रिश्ते को तोड़ने के लिए समझाया था. फिर भी जब वह नहीं मानी तो पत्नी का सिर काट दिया है.
वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति किन्नर यादव फरसा लेकर पहले प्रेमी रवि पर वार करने के लिए दौड़ा. पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर में फरसा मारा और फिर गर्दन काट दी. यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां छुप गए. इसके बाद किन्नर यादव पत्नी का सिर लेकर सीधे पुलिस के पास कोतवाली पहुंच गया. इस घटना से पूरे बबेरू कस्बे में सनसनी फैल गई है.