पटना: शादी के बाद भी अपने पुराना प्रेमी से मिलने की चाहत में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ खौफनाक साचिश रच डाली. अपने पुराने यार के साथ मिलकर पत्नी ने पति की बेहरमी से हत्य कर डाली.दानापुर के खगौल थाना के लेखानागर में रहनेवाले एक मजदूर संतोष की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी अर्चना और उसके प्रेमी पंकज के साथ बबलू और रंजन को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति संतोष की हत्या की थी.
पुलिस ने इस कांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उसे गांधी सेतु से गंगा नदी में फेंकवा दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस संतोष की डेड बॉडी की तलाश में जुट गई है पर अभी तक नहीं बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया किसमस्तीपुर के रहने वाले संतोष की पत्नी अर्चना का शादी के पहले से ही वैशाली के साथ रहने वाले पंकज के साथ अफेयर चल रहा था. शादी के बाद भी वह पंकज के साथ ही रहना चाहती थी. इसके लिए प्लान बना कर उसने बॉयफ्रेंड और उसके दो भाइयों के साथ मिलकर पति को गंगा नदी में फेंकवा दिया.
पूछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि संतोष अपार्टमेंट के पास ही राज मिस्त्री का काम करता था. पंकज ने उससे दोस्ती कर ली और 4 अक्टूबर को उसके घर आया. 5 को वह संतोष को लेकर बाजार की तरफ गया और अपने दो भाइयों के साथ मिलकर खूब शराब पिलाई. इसके बाद पटना जंक्शन से टेंपो रिजर्व करते गांधी सेतु ले गया और फिर सुनसान जगह देखकर गंगा में फेंक दिया.