HomeStateBiharमुजफ्फरपुर: पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर: पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले में चुनावी सरगर्मी के बीच अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने घर से ड्यूटी जा रहे मनियारी थाने के चौकीदार को गोली मार दी. घायल अवस्था में चौकीदार को बैरिया स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चौकीदार की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को जिले के मनियारी थाना के चौकीदार मोहम्मद जैद ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, साथ ही आनन-फानन में घायल चौकीदार को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना मनियारी थाना क्षेत्र के अधवारा पूल के समीप घाटी हैं.

बता दें कि मृत चौकीदार मनियारी थाना क्षेत्र के मुरादपुर के निवासी था और क्षेत्र में शराब माफियाओं को पकड़वाने में काफी सक्रिय था. परिजनों ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र में लगातार शराब माफियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही थी, जिसमें मोहम्मद जैद की भूमिका अहम थी. परिजनों ने बताया कि चौकीदार को पूर्व में भी जान मारने की धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं की.

वहीं, पूरे घटना क्रम पर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा मनियारी थाना के चौकीदार को गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छान बिन की जा रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़