पश्चिम बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई और फिर उसकी पगड़ी उतारे जाने पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आपत्ति जताई है. हरभजन सिंह ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. हरभजन सिंह ने बीजेपी नेता इंप्रीत सिंह बक्शी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. ये सुरक्षाकर्मी बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांगू पांडेय की सुरक्षा में तैनात था. वायरल हुए वीडियो में कोलकाता पुलिस इस सुरक्षाकर्मी की पिटाई करती दिख रही है, जिसके दौरान उनकी पगड़ी खुल जा रही है.
हरभजन सिंह ने बीजेपी नेता इंप्रीत सिंह बक्शी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो के वायरल होने के बाद सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग हो रही है. हालांकि इस वीडियो पर अब तक ममता सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इस मामले के बाद राज्य में बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार पर आक्रामक हो गई है. दिल्ली बीजेपी नेता इंप्रीत सिंह बक्शी ने घटना पर ट्वीट किया, प्रियांगू पांडेय की सिक्योरिटी में तैनात बलविंदर सिंह की पगड़ी खींच-खींच कर उतारना, सड़क पर घसीट कर बर्बर तरीके से पीटा जाना बंगाल पुलिस की बर्बरता दर्शाता है. ममता बनर्जी दोषी पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई करो. इन्हीं पगड़ी वाले सिखों ने बांग्लादेश बनाया था.