HomeStateBiharबेगूसराय: दोस्तों ने ही युवक की पीट-पीटकर की हत्या, शव को उसके...

बेगूसराय: दोस्तों ने ही युवक की पीट-पीटकर की हत्या, शव को उसके घर के बाहर फेंका

बेगूसराय :  बेगूसराय  जिले में मंगलवार की रात शराब पार्टी के दौरान एक शख्स की उसके दोस्तों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर वार्ड नंबर 4 की है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात अपने तीन दोस्तों के साथ एक जगह शराब पार्टी कर रहा था उसी दरमियान किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद तीनो दोस्तों ने मिलकर  उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक कृष्णकांत पाठक उर्फ कारी पाठक का शव को उसके घर के दरवाजे पर छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

रात के 2:45 बजे मृतक के पिता कुशेश्वर पाठक जब मुख्य गेट के ग्रील को खोलकर बाहर निकले तो देखा कि कोई लेटा हुआ है. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पता चला कि पुत्र का शव पड़ा हुआ है.

घरवालों ने जब शव को बाहर में देखा तो इसकी सूचना पुलिस की दी.मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल गढ़पुरा थाना के पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है तथा मौके से एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़