नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के नेपुरा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने तलवार से हाथ काटने के बाद पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय जीतन मांझी के रूप में की गई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलवार के साथ मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पिलाने के बाद हत्या
मृतका की पत्नी सवित्री देवी ने बताया कि रविवार की देर शाम करीब 8 बजे तुलसी मांझी उसे अपने साथ बुलाकर ले गये. इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब पिलाने के बाद तलवार से हाथ काट दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. चीख पुकार सुनने के बाद परिवार के लोग दौड़े. तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.
तीन आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि मृतक के बेटे शंकु मांझी ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. इस घटना में इस्तेमाल हुए तलवार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है.