HomeCrimeहिमाचल: ऊना के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5...

हिमाचल: ऊना के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 लड़कियां गिरफ्तार

ऊना के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में स्थित एक होटल में देह व्यापार के धंधे का ऊना पुलिस की टीम ने भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने होटल से पांच लड़कियों को बरामद किया है.ये सभी पंजाब की रहने वाली हैं. वहीं होटल संचालक को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस की इस कार्यवाई से देह व्यापार के अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया है.

सोमवार दोपहर को ऊना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीरनिगाह में पहुंची. जहां पर पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक होटल में दबिश दी तथा इस कार्यवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

पुलिस ने होटल में रेड के दौरान पंजाब की रहने वाली पांच लड़कियों को बरामद किया. वहीं होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. होटल संचालक इस पूरे गोरखधंधे को किराए पर कमरे देने की आड़ में अंजाम दे रहा था.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा इस प्रकार के अवैध धंधों को चलाने वालों पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़