HomeStateBiharBihar Election 2020: RJD ने पहले चरण के लिए किया उम्मीदवारों का...

Bihar Election 2020: RJD ने पहले चरण के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे को भी टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान होना है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है.  लालू यादव के करीबी रहे राजद नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी शाहपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी तरह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर को रामगढ़ का टिकट मिला है.नाबालिग लड़की से रेप के मामले में जेल में बंद राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से टिकट मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, रोहतास के नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, भोजपुर के जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, रामगढ़ से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, भोजपुर के शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव, चकाई से सावित्री देवी, नवीनगर से डब्लू सिंह एवं बेला से सुरेंद्र यादव काे प्रत्‍याशी बनाया गया है. नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़