बिहार विधानसभा चुनाव सीट शेयरिंग पर जारी घमासान के बाद एनडीए के भाजपा और जदूय में सीटों का तालमेल हो गया है. इसके साथ ही 16 जिलों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए जदयू ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है.
जेडीयू ने अभी तक अपने 12 प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिया है. ये हैं उनके नाम-
मसौढ़ी से नूतन पासवान,
कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा,
बेलहर से मनोज यादव,
नवादा से कौशल यादव,
जमालपुर से शैलेश कुमार
नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा,
रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह,
मोकामा से राजीव लोचन,
बरबीघा से सुदर्शन,
झाझा से दामोदर रावत,
सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल,
BJP जारी कर सकती है लिस्ट
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जेडीयू के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद आज बिहार बीजेपी भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इस बाबत दिल्ली में बैठक हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही बैठक मेंं जेपी नड्डा के अलावा बीएल संतोष, सौदान सिंह, देवेंद्र फडणवीस, भूपेन्द्र यादव, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, प्रेम कुमार, राधा मोहन सिंह, प्रेम कुमार भी मौजूद हैं. इस बैठक के बाद आज किसी भी समय बीजेपी बिहार चुनाव के पहले फेज के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले कल देर रात बीजेपी के शीर्ष नेताओं की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.