HomeStateBiharगया: विवाहित महिला के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप

गया: विवाहित महिला के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में दरिंदगी की प्रकाष्ठा ने एक बार फिर से तार-तार कर दिया. सप्ताह भर भी नहीं हुए, कि गैंगरेप की दूसरी बड़ी वारदात सामने आ गई. इस बार दरिंदों ने एक विवाहिता को हैवानियत का शिकार बनाया. पति को खाना खिलाकर बधार से लौट रही विवाहिता को तीन की संख्या में रहे मनचले युवकों ने उसे खेत में ले जाकर सामूहिक वारदात की घटना को अंजाम दे दिया.

घटना के बाद महिला ने घर पहुंचकर अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई तो परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी सकते में आ गए. गांव के लोगों में आक्रोश इस कदर पनपा कि भारी भीड़ कोंच थाना पर जुट गई.

महिला को साथ लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण भीड़ महिला को साथ लेकर आई थी. इससे पहले कि, इस जघन्य कृत्य को लेकर आक्रोश की आग भड़कती पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

गैंगरेप की दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अनछुहा गांव के विकास यादव, विमलेश राम, चंदन राम को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़