HomeStateBiharआरा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री को रौंदा,...

आरा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नोनार मोड़ के समीप शनिवार की सुबह बस ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री को रौंदा दिया. सड़क हादसे में पिता एवं पुत्री की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद जख्मी पत्नी को पीरो पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में हसन बाजार ओपी क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 26 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश एवं उनकी डेढ़ वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी है. जबकि जख्मी महिला उनकी पत्नी मानती देवी है.

बताया जाता है कि आज सुबह वह अपने पत्नी व पुत्री के साथ बाइक से पत्नी का दवा कराने के लिए पीरो बाजार आये थे. जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया. इ स हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मृतक पेशे से एक ट्रैक्टर चालक था.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतक की मां, पत्नी एवं परिवार के सभी सद्स्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रेंडिंग न्यूज़