नालंदा: सड़क हादसे में कबड्डी खिलाड़ी की मौत, दो की हालत गंभीर
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भगिना स्थित एनएच 20 पर हुए सड़क हादसे में एक खिलाड़ी की मौत हो गई. वहीं दो लोगों के घायल होने की खबर है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मामू भागना के पास घटी.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना निवासी धीरज कुमार, सोनू कुमार और मंजीत कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर पटना से नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव जा रहे थे. जहां कबड्डी खेल का आयोजन होना था. इसी दौरान मामू भागना के पास अचानक सड़क के बीचोंबीच मवेशी आ जाने से मोटरसाइकिल सवार खिलाड़ी अनियंत्रित होकर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. मौके पर ही बाइक सवार प्लेयर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य सहयोगी मंजीत और सोनू बुरी तरह से जख्मी हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.