झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाने की पुलिस ने मुंबई भाग रहे एक प्रेमी जोड़े को एयरपोर्ट से पकड़ा है.जानकारी के अनुसार धनबाद के गोविंदपुर की एक लड़की को लेकर उसका प्रेमी भगा रहा था. इसके साथ सोमवार की रात बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उस वक्त पकड़ा गया, जब दोनों फ्लाइट से मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि प्रेमी मुंबई का रहने वला है. वह अपनी प्रेमिका को भगाने के लिए धनबाद के गोविंदपुर पहुंचा. यहां से अपनी प्रेमिका को लेकर रांची आया और फिर फ्लाइट से लेकर मुंबई जाने वाला था, लेकिन इस दौरान पुलिस ने रांची एयरपोर्ट पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस ने डोरंडा थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. दोनों में बातचीच होने लगी. इसके बाद लड़के ने लड़की को मुंबई चलने की बात कही. लड़की उसके साथ मुंबई जाने के लिए तैयार हो गई. अपनी प्रेमिका को ले जाने के लिए प्रेमी मुंबई से रांची पहुंचा फिर वह धनबाद से प्रेमिका को लेकर भाग कर रांची आ गया. मुंबई प्रेमिका को ले जाने के लिए प्रेमी ने टिकट भी बुक करा लिया था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार हो गया. प्रेमिका नाबालिग बताई जा रही है.