चुनाव तारीख के ऐलान के साथ ही राज्य में की खेप मिलने का सिलसिला तेज हो गया है. मंगलवार की सुबह शराब माफियाओं ने हद ही कर दी. सोमवार की रात एसएच-73 पर सियरभुक्का गांव के समीप वाहन जांच कर रहे मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने उन्हें कुचलने की नीयत सरकारी वाहन में ठोकर मार दी. इस घटना में करीब सौ मीटर तक ट्रक चालक थानेदार को उनकी जीप समेत घसीटता हुआ चला गया.
जिससे थानाध्यक्ष घायल हो गए. बाद में उन्हें इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना ट्रक के आगे जीप फंसने के कारण चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है.
बताया जाता है कि मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि जिले में बाहर से शराब लाई जा रही है. इसपर वे एसएच-73 पर सियरभुक्का गांव वाहनों की जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान वेस्ट बंगाल नंबर प्लेट लगी एक ट्रक को देख उन्होंने रोकना चाहा तो चालक ने गाड़ी ही नहीं रोकी. उनकी जीप में ठोकर मारते हुए ट्रक चालक करीब सौ मीटर तक सरकारी वाहन को घसीटता हुआ ले गया.जिसके कारण वहग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक के आगे जब सरकारी जीप फंस गई तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों और थाना की मदद से उन्हें तत्काल पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया है.
थानाध्यक्ष के घायल होने की सूचना पर पीएचसी परिसर में पुलिस बल की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने लायी. जांच करने पर ट्रक से शराब से भरे हुए 40 ड्रम मिले ।शराब छिपाने के लिए ट्रक में भूसी लादी गई थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.