HomeStateBiharपटना में पंडाल के बगैर होगी दुर्गा पूजा, नहीं लगेगा मेला

पटना में पंडाल के बगैर होगी दुर्गा पूजा, नहीं लगेगा मेला

कोरोना वायरस का ग्रहण हमारी सांस्कृतिक उत्सवधर्मिता पर लग गया है. एक के बाद एक कई पर्व-त्योहार कोरोना के कारण फीके रहे. अब दुर्गापूजा का मेला भी कोरोना संक्रमण के खौफ का शिकार होने जा रहा है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए पटना जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा में पंडाल बनाने, प्रतिमा स्थापित करने और मेला लगाने से मना कर दिया है.

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पूजा पंडाल और मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है.इस बार लोग घरों में मां भगवती की पूजा करेंगे. हर साल की तरह इस साल न तो पंडाल सजेंगे ना प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी.

पटना प्रशासन ने जानकारी दी है कि केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक किसी भी आयोजन में 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. अगर मेला लगा और पंडाल बनाए गए तो नियम का पालन नहीं हो पाएगा. इसको देखते हुए डीएम ने पूजा पंडाल और मेला की इजाजत नहीं दी है. यही नहीं इस दौरान चुनाव भी पूजा पंडाल नहीं लगने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह चुनाव की तैयारियों पर फोकस कर पाएगी. 

ट्रेंडिंग न्यूज़