HomeStateBiharनालंदा: ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए चोर को...

नालंदा: ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए चोर को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है जहां  ग्रामीणों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेते हुए एक चोर की  पीट-पीटकर हत्या कर दी गई  है. ग्रामीणों द्वारा चोर की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी दिलीप कुमार के घर में कुछ चोर घुसे थे. इसी बीच घरवावों की नींद टूट गई. घर में चोरों को घुसा देखकर शोर मचाया गया. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए. इस दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही परबलपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुँचकर युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके से एक बाइक को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस बाइक के आधार पर मृतक के पहचान करने में जुटी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़