HomeStateBiharसमस्तीपुर: बारिश में स्वीमिंग पूल बन गया परीक्षा केंद्र, हॉल में रखे...

समस्तीपुर: बारिश में स्वीमिंग पूल बन गया परीक्षा केंद्र, हॉल में रखे बेंच-डेस्क समेत अन्य फर्नीचर लगे पानी में तैरने

समस्तीपुर: बिहार में इन दिनों मानसून के प्रभाव के कारण जोरदार बारिश कर रही है. ऐसे में विभिन्न जगहों से जलजमाव की तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन बिहार के समस्तीपुर से ऐसी तस्वीर आई है जिसमें कॉलेज और स्विमिंग पूल के फर्क को मिटा दिया है. ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली ग्रेजुएशन की परीक्षा में परीक्षार्थियों का सेंटर ऐसी जगह दे दिया गया जहां पूरी तरह से जलजमाव था. ऐसे में परीक्षा केंद्र कम और स्विमिंग पुल ज्यादा नजर आ रहा था.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा इन दिनों चल रही है. इसको लेकर समस्तीपुर में भी अलग-अलग कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने परीक्षा केंद्रों का हाल बेहाल कर दिया है.बारिश के कारण शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय मैं विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर शहर के तिरहुत अकादमी प्लस टू स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षा केंद्र की सूरत नहीं बदली.

शहर के विरुद्ध अकादमी परीक्षा केंद्र में भी अत्यधिक बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण विद्यालय के पूरा परिसर सहित परीक्षा केंद्र तक स्विमिंग पूल की तरह दिख रहा था. परीक्षा देने आईं लड़कियां भी इसका मजा लेती हुई दिखीं और सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक सकीं.

200 से अधिक छात्र छात्राओं को इस परीक्षा केंद्र पर आज अलग-अलग विषयों की परीक्षा देनी थी. विद्यालय परिसर में छात्रों को पानी में नहीं जाना पड़े इसके लिए तिरहुत अकादमी स्कूल प्रबंधन के द्वारा जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बेंच का पुल बनाया गया जिससे होकर छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. परीक्षा केंद्र पर तैनात परीक्षा कर्मी से लेकर वहां आने वाले सभी लोग जलजमाव से परेशान दिखे.

परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि कि इस तरह से आज तक कोई भी परीक्षा इन लोगों के द्वारा अब तक नहीं दी है. उन्होंने बताया कि 3 घंटे तक पानी में पैर रखकर परीक्षा देना दी एक बड़ी परीक्षा है जिसको लेकर परीक्षार्थी और सहज दिख रहे थे.

परीक्षार्थी से लेकर केंद्र पर तैनात शिक्षक और कर्मियों को खतरनाक जलीय जीव का डर सता रहा था ऐसे में सभी ने भगवान का नाम लेकर परीक्षा दिया.

ट्रेंडिंग न्यूज़