HomeStateBiharआज जेडीयू में शामिल हो सकते है बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर...

आज जेडीयू में शामिल हो सकते है बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, CM नीतीश ने पार्टी ऑफिस बुलाया

शुक्रवार कोबिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद बिहार चुनाव के लिहाज से शनिवार को एक बड़ी खबर ये आ रही है कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार  ने उन्हें पार्टी दफ्तर में बुलाया है और आज ही वे जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बता दें कि हाल में ही बिहार के डीजीपी पद पर रहते हुए पुलिस सेवा से से गुप्तेश्वर पांडे. ने वीआरएस ले ली है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वाल्मीकिनगर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय को नीतीश कुमार की अगुआई वाली जनता दल यूनाइटेड वाल्मीकि नगर सीट से उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है.

गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने हाल में सरकार को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकृत कर लिया था. दूसरी और उनके बिहार विधानसभा चुनाव में भी बक्सर के किसी विधानसभा सीट से खड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इस बीच वाल्मीकि नगर चुनाव में उनकी दावेदारी ने सियासी रुख मोड़ दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को नीतीश कुमार विधानसभा या फिर लोकसभा का टिकट देते हैं. बता दें कि VRS लेने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के IPS अधिकारी थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़