HomeStateBiharकिसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव,...

किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, कहा- खुद को बड़ा ज्ञानी समझते हैं सीएम नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग आज कर सकता है. चुनाव आयोग की तैयारी के बीच आज बिहार में किसान बिल का विरोध जारी है.वहीं पटना की सड़कों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सेना के साथ केन्द्र और नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने उतर गए हैं. तेजस्वी यादव अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर लेकर सड़क पर किसान बिल का विरोध करने निकले हैं.

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कृषि विधेयक के विरोध में आज सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि  केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को संख्या बल का इतना गुमान है कि बगैर किसानों, उनके संगठन और राज्य सरकार से राय-मशवरा किये कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण, ठेका प्रथा और कॉर्पोरेटीकरण कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा में एकतरफा 3 कृषि विधेयकों का पास कराना किसानों के हाथ काटने जैसा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सबको कहते हैं कि ज्ञान नहीं है और खुद को बड़का ज्ञानी समझते हैं. लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कृषि विधेयक को पढ़ा भी है या नहीं. तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि एक बार फिर से नीतीश जी ने यू टर्न मार लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बिल ने अन्नदाताओं को तोड़ दिया है. इस बिल की वजह से किसान और गरीब होता जाएगा.इस बिल को हर हाल में सरकार को वापस लेना चाहिए. 

ट्रेंडिंग न्यूज़