नालंदा जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. जिले में आपराधियों के हौसले बुलंद है. इसका ताजा उदाहरण बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलनी में जमीन विवाद में दिनदहाडे हुई गोलीबारी और मारपीट की घटना है. इस घटना में दो युवक को गोली लगी और दो अन्य युवक का मारपीट के दौरान सर फट गया है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी अभिषेक कुमार और कुंदन कुमार बिहार थाना चौधरी कॉलनी मोहल्ले में जैसे ही पहुंचा की. पहले से घात लगाये बदमाशों ने दोनों पर गोलीबारी कर दी. जिसमें अभिषेक कुमार और कुंदन कुमार गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है.
घायल अवस्था में एक युवक को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.बताया जा रहा है की दोनों युवकों का जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. आशंका जताई जा रही है की इस विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालाँकि पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है.