नालंदा जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला वेन थाना इालके के बेलदारिया गांव की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक पर सवार पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रुप से घायल हो गया.
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एक्सिडेंट की सूचना पुलिस को दी और घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.