HomeStateBiharहाजीपुर: पीएनबी में दिनदहाड़े अपराधियों ने 10 लाख रूपये लुटे, मौके पर...

हाजीपुर: पीएनबी में दिनदहाड़े अपराधियों ने 10 लाख रूपये लुटे, मौके पर पहुंची पुलिस

हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पीएनबी बैंक से 10 लाख रुपए लूट लिया है.मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर पीएनबी शाखा का है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार अपराधियों कस्टमर बनकर बैंक में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंकर मामले की छानबीन जुटी है.

बताया जा रहा है कि चारों अपराधी बाइक से आए थे. बैंक में घुसते ही पिस्टल निकाल बैंककर्मियों पर तान कर अपने कब्जे में कर लिया. उसके बाद बैंक में रखे कैश को बैग में रखने लगे. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी को भी तोड़ दिया है और पैसे लेकर अपराधी फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी किया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़