चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इस कड़ी में सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने इस बार सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए हमला बोला है और सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वो वेश बदल कर उनके साथ किसी थाना या फिर ब्लॉक का निरीक्षण करें.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है की मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चुनौती देता हूं कि वो बिहार के किसी एक ऐसे थाने या फिर ब्लॉक का नाम बता दे जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के आम जनता का काम होता हो. तेजस्वी ने लिखा है कि अगर सीएम को कोई शक हो तो वो वेश बदलकर मेरे साथ चलें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
तेजस्वी यादव लगातार सुशासन को लेकर हमलावर हैं. मसला पुल का हो या फिर कानून व्यवस्था का. तेजस्वी लगातार इसपर हमलावर हैं. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लेकर यह भी कह चुके हैं कि अब उनपर उम्र का असर भी साफ दिख रहा है. तेजस्वी यादव के इस अटैक पर जदयू कैसे रियेक्ट करता है ये देखने वाली बात होगी.