HomeStateBiharपटना में बिना मास्क पकड़ने जाने पर होगा कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव मिलने...

पटना में बिना मास्क पकड़ने जाने पर होगा कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव मिलने पर सीधे भेजा जाएगा आइसोलेशन सेंटर

कोरोना पर लगाम को लेकर पटना में एक बार फिर से मास्क को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. पटना में मास्क को लेकर अब फिर से अभियान चलाया जा रहा है. इस बार पटना प्रशासन मास्क को हल्के में लेने वाले लोगों पर एक्शन करने के मूड में है.

पटना की सड़कों पर अगर कोई भी बिना मास्क के मिला तो प्रशासन अब उस शख्सा का कोरोना टेस्ट करवाएगी. टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करवाया दिया जाएगा. यही नहीं किसी भी हाल में होम आइसोलेशन में जाने की इजाजत नहीं होगी. लेकिन अगर टेस्ट में वो निगेटिव पाया जाता है तो जुर्मना वसूलने के बाद डांट फटकरा कर छोड़ दिया जाएगा. लेकिन कोई वाहन चालक बिना मास्क के पकड़े जाते हैं और टेस्ट में निगेटिव भी आते हैं तो उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा.

इसके साथ ही सब्जी मार्केट, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स और अन्य जगहों पर मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने आदेश दिया है कि इन जगहों पर जांच की जाए अगर नियम का पालन नहीं होता है कि तीन दिनों तक बंद करने की कार्रवाई का आदेश दिया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़