HomeStateBiharCM नीतीश ने किया इंटर स्टेट बस टर्मिनल का उद‌्घाटन, रोज खुलेंगी...

CM नीतीश ने किया इंटर स्टेट बस टर्मिनल का उद‌्घाटन, रोज खुलेंगी तीन हजार बसें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के बैरिया में बने इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का उद्घाटन किया. इस दौरान सुशील मोदी, विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. मीठापुर से बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया जाएगा. आईएसबीटी से हर रोज करीब तीन हजार बसों का परिचालन होगा, जिससे रोजाना करीब 1.5 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे.

गुजरात की तर्ज पर आईएसबीटी के निर्माण की योजना पर वर्ष 2017 में कार्य शुरू किया गया था. दो साल में इसको बनाकर पूरा कर लेना था। बुडको को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था. चार में से तीन ब्लॉक का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 में ही पूरा कर लिया गया था. उस समय मार्च 2020 तक कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य था. लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण इसमें विलंब हो गया.

कोई भी सामान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

इसके ए, बी व सी ब्लॉक बनकर तैयार हो गए हैं. आगमन और प्रस्थान का प्लेटफॉर्म भी तैयार हो गया है. आईएसबीटी को मेन रोड से कनेक्ट करने का काम भी पूरा कर लिया गया है. डी ब्लॉक को व्यावसायिक उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। इस 10 मंजिले ब्लॉक में मॉल व मल्टीप्लेक्स की सुविधा रहेगी। इससे यात्रियों को खरीदारी करने के लिए शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी.

बस मिलने में देरी होने पर मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देख सकेंगे. साथ ही होटल, कैफेटेरिया, रेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट व फूड कोर्ट का भी निर्माण होगा. सरकार ने आईएसबीटी के संचालन के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया है. इससे इसके सही संचालन में मदद मिलेगी.

बैरिया में 25 एकड़ में निर्माण, 302 करोड़ रुपए आई लागत

आईएसबीटी 25 एकड़ में बना है। इस पर 302 करोड़ खर्च हुए हैं. गांधी मैदान से चलने वाली सरकारी बसों को भी यहां शिफ्ट किया जाएगा. कार व छोटी गाड़ियों से आने वाले यात्रियों के लिए एलीवेटेड रोड बनाया गया है. पैडेस्ट्रियन पाथवे, पैडेस्ट्रियन सबवे एलिवेटेड पैडेस्ट्रियन ब्रिज की भी सुविधा मिलेगी. टर्मिनल में एक साथ 211 बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है. बाकी बसें आती-जाती रहेंगी.

यहां पर ड्राइवर व बसों के स्टाफ के रुकने के लिए डोरमेट्री का भी निर्माण किया गया है. वहां सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. आईएसबीटी के निकट ही मेट्रो स्टैंड का भी निर्माण किया जाना है. इससे आईएसबीटी आने के लिए लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़