हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेटीएम केवाइसी के नाम पर महिला से 84 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने महिला को फोन किया। उसे कहा कि वह पेटीएम का केवाईसी करवा लें नहीं तो उनका पेटीएम अकाउंट लॉक कर दिया जाएगा.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि ठग ने महिला से मोबाइल में क्विक स्पोर्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा. फिर पेटीएम में 10 रुपये ऐड करने को कहा. पहली ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हुई तो दोबारा ऐसा किया. दूसरी बार उसके अकाउंट से 84,884 रुपये कट हाे गए गए. उसने वापिस फोन किया तो फोन बंद आया.
बार-बार फोन करने पर भी जब नंबर नहीं लगा तो महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसे एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताते हुए कहा कि पेटीएम की केवाईसी करानी जरूरी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने बताया आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.