HomeStateBiharबिहार में आज से ट्रक ओनर्स एसोशिएशन ने चक्का जाम करने का...

बिहार में आज से ट्रक ओनर्स एसोशिएशन ने चक्का जाम करने का किया ऐलान

बिहार में आज से ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने सरकार से 20 सूत्री मांग रखते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इससे प्रदेशभर के 5 लाख से ज्यादा ट्रकों पर ब्रेक लगने की संभावना जताई जा रही है. ट्रक मालिकों के एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार सभी को ज्ञापन भेज इस हड़ताल का ऐलान किया है.

बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की मनमानी के खिलाफ पूरे बिहार के ट्रक ओनर्स सोमवार को चक्का जाम करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ट्रक मालिक भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. थानेदार, पुलिस, और डीटीओ उन्हें लूटकर मालामाल हो रहे हैं. ट्रक का सड़क पर चलना दुभर हो गया है. एक तो बिहार की सड़कें ठीक नहीं है, ऊपर से वसूली गैंग ने जीना तबाह कर दिया है.

ट्रक एसोसिएशन की मांग

ट्रक एसोसिएशन की मांग

‘भ्रष्ट अधिकारियों पर हो कार्रवाई’
भानू प्रताप सिंह ने कहा कि अब हम और चुप नहीं रह सकते. सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई भी नहीं कर रही है और इसी के साथ अन्य मामलों को लेकर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन
बिहार ट्रक एसोसिएशन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के मुख्य सचिव, राज्य परिवहन मंत्री और सभी संबंधित विभागों को विज्ञप्ति भेजी है.

गौरतलब हो कि ट्रकों की हड़ताल का बड़ा असर बिहार में देखने को मिलेगा. इस बाबत एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी हड़ताल से होने वाली नुकसान की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बिहार सरकार होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़