HomeStateBiharपटना: मकान मालिक ने दोस्तों के साथ मिलकर 12 साल की बच्ची...

पटना: मकान मालिक ने दोस्तों के साथ मिलकर 12 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, 5 दिन तक रखा बंधक बनाकर

पटना में एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां 12 साल की बच्ची को अगवा करके उसके ही मकान मालिक और उसके दोस्त ने 5 दिनों तक बारी बारी से जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया है.

खबर के मुताबिक खुसरूपुर पटना  से अगवा नालंदा की लड़की को बंधक बनाकर साथ पटना के पत्रकारनगर इलाके में गैंग रेप किया गया. दरिंदगी करने का का आरोप अधेड़ मकान मालिक अलख सिंह और उसके दोस्त शैलेंद्र कुमार पर लगा है. इस मामले में पीड़िता की ओर से खुसरूपुर थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आज पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ कोर्ट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराएगी.

पीड़िता स्कूल गर्ल का कहना है कि वह नालंदा जिले के एक गांव की रहनेवाली है. अपने माता- पिता के साथ वह खुसरूपुर में किराये के मकान में रहती है. वह घर से अकेले ही टीसी लेने स्कूल जा रही थी. तभी बाइक से अलख सिंह अपने दोस्त बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी शैलेन्द्र प्रसाद के साथ बाइक पर आया और मुझसे बात करने लगा. बात करते करते अलख सिंह ने मेरे मुंह पर रुमाल रख दिया जिसके बाद मैं बेहोश हो गई.

पीड़ित का कहना है कि जब मुझे होश आया तो मैं एक कमरे में थी. दोनों ने पहले तो मुझे डांट कर खाना खिलाया उसके बाद बारी बारी से मेरे साथ रेप किया.स्कूल गर्ल का कहना है कि  दूसरे दिन मुझे पता चला कि कमरा शैलेन्द्र का है और मैं पटना के पत्रकारनगर में हूं. पीड़ित लड़की ने बताया है कि दोनों ने 5 दिनों तक मेरे साथ रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक 12 सितंबर को आरोपित शैलेंद्र का पुत्र रविरंजन कुमार पत्रकारनगर स्स्थित अपने कमरे पर आया. मैंने उसे अपनी आपबीती बताई .तब उसने मुझे कमरे से बाहर निकालकर भागने में मदद की.

भागने के दौरान पत्रकारनगर थाने की क्विक मोबाइल की नजर मुझ पर पड़ी. पूछताछ करने के बाद पत्रकारनगर क्विक मोबाइल की टीम ने मेरे माता- पिता और खुसरूपुर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. खुसरूपुर पुलिस पटना से मुझे अपने थाने ले आई। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित अलख सिंह एवं शैलेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है. पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण एवं कोर्ट में बयान के लिए पटना भेज दिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़