HomeStateHaryanaसहेली से शादी करने 500 किलोमीटर दूर पहुंची युवती, बोली- लड़कों से...

सहेली से शादी करने 500 किलोमीटर दूर पहुंची युवती, बोली- लड़कों से नफरत है

हरियाणा के हिसार से दो युवतियों के बीच प्यार का मामला सामने आया है. जहां कैथल की एक युवती को राजस्थान के गंगानगर के एक गांव की युवती से ऐसा प्यार हो गया.वह शुक्रवार को कैथल से 500 किलोमीटर दूर अपनी सहेली से शादी करने के लिए उसके गांव पहुंच गई मगर परिजनों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसे वापस लौटना पड़ा.

राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली युवती अपने सहेली के पास जाने के लिए 500 किमी तक का सफर तय किया और हरियाणा के हिसार पहुंची. लेकिन युवती के शादी की बात जब सहेली के घरवालों को लगी तो साफ मना कर दिया. यही नहीं पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस पहुंची और युवती को समझाने लगी. लेकिन युवती ने कहा कि मुझे लड़कों से नफरत हो गई है. वह जब भी शादी करेगी तो वह अपनी सहेली से ही करेगी. 

युवती ने पुलिस से बताया कि परिवार के सदस्य सिरसा में एक धार्मिक स्थल पर आते-जाते रहते थे. इस दौरान करीब पांच वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई. इसी दौरान इनमें करीबियां बढ़ीं. कोरोना दौर के चलते अब पिछले कुछ दिन से मुलाकात नहीं हो पा रही थी. इस दौरान वे केवल मोबाइल से ही आपस में बातचीत करती थीं.

उसके बाद युवती शादी करने के लिए अपने सहेली के घर हिसार पहुंच गई. एक दिन रहने के बाद अपनी सहेली को लेकर साथ जाने लगी. जब परिजनों को जानकारी हुई  तो मना कर दिया. युवती गांव हंगामा करने लगी और कहने लगी की वह अपनी सहेली से काफी प्यार करती है और उसके बिना रह नहीं सकती है. युवती ने बताया कि वह लड़कों से काफी नफरत करती है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने कैथल की लड़की को समझा-बुझाकर हिसार वाली बस में बिठा दिया था, ताकि वह वापस परिजनों के पास पहुंच सके. दोनों से किसी के परिजनों ने थाने में शिकायत नहीं दी है.इसके बाद यह मामला सामने आया. 

ट्रेंडिंग न्यूज़