HomeStateBiharपटना: चोरी करते पकड़े गए दो आरोपियों को लोगों ने पोल से...

पटना: चोरी करते पकड़े गए दो आरोपियों को लोगों ने पोल से बांधकर जमकर पीटा

पटना: जिले के फुलवारी शरीफ के रहमत नगर में लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेकर तालिबानी सजा दी है. जानकारी के मुताबिक यहां स्थानीय लोगों ने चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा और पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों को एक पोल में रस्सी से बांधकर पीटा गया. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों भाइयों ने फुलवारी शरीफ के घरों में चोरी कर आतंक मचा रखा था.बुधवार  की देर रात रहमत नगर में शमशाद के घर दोनों सगे भाई चोरी की नीयत से घुस गए. वहीं घरवालों ने शोर मचाकर मुहल्ले वालों को इकट्ठा कर लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों भाइयों को पकड़कर पोल से बांध दिया और जमकर डंडे से पिटाई करने लगे.

वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़को को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले आई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश पहले भी चोरी में शामिल रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि चोरी करते हुए दो लड़के पकड़े गए हैं. इन चोरों को मोहल्ले वालों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. ये दोनों सगे भाई हैं और इनके पिता का नाम मोहम्मद शमीम उर्फ सुम्मा है, जिसकी ईसापुर में चाय की दुकान है. ये दोनों भाई पिछले कईं दिनों से कई लोगों के घर चोरी कर आतंक मचा रखे थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़