नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के एकंबा गांव में गुरुवार की रात करीब 9 बजे घर के बाहर बैठी महिलाओं के साथ साइकिल सवार ने छेड़छाड़ किया. विरोध में उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. मारपीट में बंगाली राजवंशी के पुत्र लालो राजवंशी एवं लालो राजवंशी की पत्नी मंजू देवी व उसके पुत्र पप्पू राजवंशी, अजीत कुमार समेत पुत्री अंजू देवी घायल हो गयीं.
घटना की जानकारी रजौली थाने को देने के बाद गांव पहुंचकर गश्ती में रहे पुलिस बल व एसआइ कमलेश कुमार ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में परिजनों के सहयोग से भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चिकित्सक राजीव कुमार ने किया. इनें से तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि मंजू देवी, पप्पू राजवंशी एवं उषा देवी की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. घायल लालो राजवंशी ने बताया कि घर के बाहर बेटी-बहू बैठी हुई थी.
इसी बीच साइकिल से राजेश कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, सूरज कुमार, सकलदीप कुमार, चंदन कुमार जाते हुए महिलाओं के पैर पर साइकिल चढ़ा दिए. महिलाओं ने विरोध किया तो अभद्र भाषा का प्रयोग कर छेड़छाड़ करने लगे.महिलाओं ने जब हल्ला किया तब घर अंदर से सभी बाहर निकले तो वे मारपीट करने लगे. साथ ही उनके अन्य सहयोगी श्रवण कुमार, सुजीत राजवंशी व चमारी राजवंशी लाठी व चाकू लेकर पहूंचे और सभी ने एकजुट होकर हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग बूरी तरह से घायल हो गए.