कोरोना वायरस संकट काल के बीच बिहार में इस वक्त चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए. रामविलास पासवान ने जानकारी दी कि खराब तबीयत के कारण अभी अस्पताल में हैं, ऐसे में चिराग पासवान पार्टी को लेकर जो भी फैसला ले रहा है वो उसके साथ हैं.
रामविलास पासवान ने ट्वीट कर लिखा है- ‘कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर संभव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके. इसी दौरान तबियत खराब होने लगी लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया.
उन्होंने आगे लिखा- ‘मेरी खराब तबियत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा. मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है. मेरा ख्याल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊंचाईयों तक ले जाएगा. चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं. मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा.’
रामविलास पासवान के इस ट्वीट के भावनात्मक के साथ सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. दरअसल, इस समय बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एलजेपी और जेडीयू के बीच की खटपट खुलकर सामने आ रही है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में रामविलास पासवान का यह ट्वीट बेहद मायने रखता है.