बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना के फिर 1710 मरीज मिले हैं.इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 155445 हो गया है. बिहार में फिलहाल 17,168 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं उसमें राजधानी पटना में 211, गोपालगंज में 207, भागलपुर में 90, मुजफ्फरपुर में 89 मामले शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 1480 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 37 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,37,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
