HomeStateBiharनवादा: रंगदारी नहीं देने पर बाइक शोरूम में लूटपाट के दौरान फायरिंग,...

नवादा: रंगदारी नहीं देने पर बाइक शोरूम में लूटपाट के दौरान फायरिंग, संचालक की पत्नी को मारी गोली

नवादा: बिहार के नवादा में एक बार फिर से अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने बाइक शोरूम में जमकर तोड़फोड़ करते हुए डेढ़ लाख रुपए लूट लिए.लूट के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए निकले जिसमें शोरूम संचालक की पत्नी को पैर में गोली लगी. उनको इलाज के लिए नारदीगंज पीएचसी लाया गया जहां से पावापुरी स्तिथ विम्स रेफर कर दिया गया. घटना नारदीगंज थानाक्षेत्र के राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज स्थित मिर्चाय गंज में रानी होंडा शो रूम की है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम हथियार से लैस अपराधियों ने हमला बोल दिया औऱ शो रूम के शीशे,लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही साथ काउंटर से डेढ़ लाख नगद भी  ले गए.शोरूम में घुसने के बाद अपराधियों की पहले  शो रूम के मालिक अजय कुमार से कहासुनी हुई फिर उसके बाद सभी अपराधियों ने शोरूम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

शो रूम के मालिक अजय कुमार ने बताया कि 6 सितंबर रविवार को हंडिया निवासी रौशन कुमार उर्फ चाभो, वीगन कुमार, फजिलपुर निवासी गोलू कुमार, सादिक पुर निवासी विवेक कुमार उर्फ छोटू व विकास कुमार सभी शो रूम में आए और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे थे. रुपया नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए शो रूम को बन्द करने का धमकी दी थी जिसकी लिखित शिकायत थाने में की जा चुकी है. थाना में एफआईआर दर्ज होते ही उक्त लोगों ने मंगलवार के शाम में शो रूम में पहुंच कर तोड़ फोड़ किया जिसमें लाखों का नुकसान हुआ, साथ ही काउंटर में रखे 150000 रुपए भी लेकर भाग गये.

इस दौरान हंडिया निवासी रौशन कुमार ने सात राउंड फायरिंग भी गई, जिसमें से एक गोली संचालक की पत्नी को पैर में लग गई. उन्हें इलाज के लिए  पावापुरी रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नारदीगंज पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़