HomeBreaking NewsBig Breaking: NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

Big Breaking: NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच कर रही एनसीबी (NCB) ने मंगलवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार र‍िया को अब मेडिकल टेस्‍ट के लिए ले जाया जाएगा. खबर आ रही है क‍ि र‍िया को कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार र‍िया के ख‍िलाफ एनसीबी को कई सबूत म‍िले हैं.

र‍िया से लगातार तीन द‍िनों से पूछताछ की जा रही थी. लेकिन लगातार पूछने के बाद भी वह कई सवालों के जवाब नहीं दे पा रही थीं. ऐसे में अब  ग‍िरफ्तारी के बाद रिया का मेडिकल टेस्‍ट क‍िया जाएगा. र‍िया को बीएमसी के सायन अस्‍पताल में ले जाया जाएगा और वहीं उनका टेस्‍ट कराया जाएगा.

बता दें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में पूछताछ के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं. रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंची. इस दौरान मुंबई पुलिस का वाहन उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रहा था. उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

इससे पहले एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है. बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.

रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है’ और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़