HomeStateBiharनालंदा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई एंबुलेंस, एक ही परिवार...

नालंदा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई एंबुलेंस, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में हुआ. इस सड़क हादसे में 3 अन्य लोग जख्मी भी हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शोभा देवी नाम की महिला छत पर से गिर गई थी. उन्‍हें चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ा पर पहुंचते ही एम्बुलेंस ने तेज गति में होने के कारण पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

इससे एंबुलेंस पर सवार घायल मरीज शोभा देवी उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एम्बुलेंस पर सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गई. घायल लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में था और तेजी से गाड़ी चला रहा था.जिस कारण यह घटना घटी.

घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़