HomeStateBiharबिहार में 7 सितंबर से लॉकडाउन खत्म, लागू होगा अनलॉक-4.0 का आदेश

बिहार में 7 सितंबर से लॉकडाउन खत्म, लागू होगा अनलॉक-4.0 का आदेश

कोरोना से बचाव के लिए बिहार में अनलॉक-3 की समय सीमा रविवार को पूरी हो गई. सोमवार से बिहार में बंदिशें खत्म हो जाएंगी. बिहार में भी अनलॉक-4 का वही आदेश लागू हो गया जो केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को पूरे देश के लिए जारी किया है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार का आदेश स्वतः लागू हो गया है. पहले यह व्यवस्था थी कि राज्य सरकार अपने स्तर से लॉकडाउन या अनलॉक को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकती थी. लेकिन, अनलॉक-4 को लेकर केंद्र द्वारा जारी नए आदेश में यह कहा गया है कि बिना केंद्र के आदेश के राज्य सरकार अब कोई नया आदेश जारी नहीं कर सकती. लिहाजा बिहार में नया आदेश लागू करने के लिए अब केंद्र सरकार से इजाजत लेनी होगी.

सुबहानी ने कहा कि बिहार में भी अनलॉक-4 लागू हो गया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पाबंदियों के साथ अनलॉक-3 की समय सीमा को बढ़ा दी थी. यह 6 सितंबर तक लागू था जिसकी मियाद रविवार को पूरी हो गई. सोमवार से बिहार में अब केंद्र सरकार के अनलॉक-4 का आदेश लागू होगा.

अनलॉक-4 की गाइडलाइन-

  • 21 सितंबर से 100 लोगों की मौजूदगी में सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे. इसमें सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा.
  • शादी और अंतिम संस्कार में भी 21 सितंबर से 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे। 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर शुरू हो सकेंगे.
  • 7 सितंबर से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के भीतर व्यक्ति के आने-जाने या सामान लाने-ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
  • राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र सरकार की पूर्व सलाह के बगैर लॉकडाउन नहीं लगा सकेगी.
  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
  • ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा की अनुमति रहेगी. इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • राज्य 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 50% शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ को बुलाने की अनुमति दे सकेंगे. एसओपी अलग से जारी होगा.
  • कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़