HomeStateBiharनवादा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से कुचले जाने के बाद बाइक...

नवादा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से कुचले जाने के बाद बाइक सवार मां और बेटे की हुई दर्दनाक मौत

नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की स्पॉट डेथ हो गई है. ट्रेलर से कुचले जाने के बाद बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार  मां-बेटे बाइक से नवादा जा रहे थे. उसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरनपुर स्थित एनएच-31 के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.वहीं घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी को लेकर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड लिया.

मुफ्फसिल थाना प्रभारी दरवारी चौधरी ने बताया कि ट्रेलर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने ड्राइवर को भी पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वरिसालिगंज थाना के मंजौर गांव की रहने वाली किरण देवीऔर उनके बेटे सौरव कुमार के रूप में की गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़