देश भर में आज यानी रविवार को एनडीए की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या ना हो इसे लेकर रेलवे विभाग की ओर से स्पेशल एग्जाम ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे हैं.
रेलवे विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के सोलन से राजधानी शिमला तक पहुंचने के लिए रविवार सुबह विशेष ट्रेन चलाई गई. इस विशेष ट्रेन से केवल दो लोग ही शिमला तक पहुंचे. सोलन के रहने वाले परीक्षार्थी और उनके पिता इस स्पेशल ट्रेन में बैठ कर रविवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचे .
रेलवे अधिकारी अमर सिंह का कहना है कि रेलवे की ओर से विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए इस स्पेशल एग्जाम ट्रेन को चलाया गया है. लेकिन पूरी ट्रेन लगभग खाली ही शिमला पहुंची. रविवार सुबह केवल दो लोग ही इससे शिमला पहुंचे. जबकि इस ट्रेन की कैपेसिटी 240 यात्रियों की है.
शिमला के फागली स्कूल में परीक्षा एक सेंटर बनाया गया था. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहा तमाम सावधानियों और नियमों के बीच परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. एग्जाम सेंटर पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया और पूरी तरह से उसे सैनेटाइज किया गया. एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का तापमान जांचा गया और सैनेटाइजर से हाथ साफ करवाए गए .
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी. एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों में कोरोना वायरस का डर साफ नजर आया. उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी तो पूरी है लेकिन कोविड-19 से डर लग रहा है. परीक्षा देने के लिए काफी छात्र पहुचे हैं. साथ ही बाहर से भी छात्र यहां आए हैं .
परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे शुरू हुई, लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे ही एग्जाम सेंटर पर बुलाया गया था. ताकि शारीरिक दूरी बनाकर उन्हें केंद्र में प्रवेश करवाया जा सके. सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में बिठा दिया गया था. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि परीक्षा खत्म होने के बाद वापसी में इस स्पेशल एग्जाम ट्रेन से सफर कर ज्यादा लोग सोलन जाएंगे. इस ट्रेन के जरिए शिमला पहुंचे एकमात्र परीक्षार्थी और उसके अभिभावक का कहना है कि रेल के जरिए शिमला आना उन्हें काफी सुरक्षित लगा और इसमें सफर करना अलग ही अनुभव है .