HomeCrimeपटना: पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, कई पुलिसकर्मी घायल, इलाके...

पटना: पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, कई पुलिसकर्मी घायल, इलाके में तनाव

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां जक्कनपुर थाना इलाके में सुबह-सुबह पटनां पुलिस और  शराब तस्करो में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस को चार राउंड गोली भी लानी पड़ी. बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने भी गोली चलाई. इस गोलीबारी में एक युवक की पेट में गोली लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान एक ASI भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उनके के साथ मारपीट की गई. जानकारी के अनुसार पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली गई और उनकी टोपी और बैच भी गिरा दिया गया.

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों के कारनामे से घटना से पुलिस महकमे में खलबली है. वहीं इलाके में दहशत है. घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र में रेलवे गुमटी के पास सुबह करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच की है.

घटनास्थल से 2 खोखा भी बरामद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में लोगों के इकट्ठा हो जाने के कारण मौके से पुलिस को पीछे हटना पड़ा है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक की है.घटना में घायल युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह स्थानीय है और गंभीर रूप से घायल हो गया है वह पेशे से चालक बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन से शराब लाई जा रही है. पुलिस रेलवे गुमटी के पास चेकिंग के लिए पहुंची . पुलिस को देखते ही शराब तस्‍करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जमकर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से  फायरिंग शुरु हो गई. घटना में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. दो तस्‍कर पुलिस की गिरफ्त में हैं. घटना की सूचना मिलते ही जक्‍कनपुर, कोतवाली और सचिवालय थाने की पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़