HomeStateChhattisgarhछत्तीसगढ़: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस रायपुर में...

छत्तीसगढ़: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस रायपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उड़ीसा से मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही एक बस यहां भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद सभी मजदूरों को तुरंत रायपुर के सरकारी मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि यह बस शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास रायपुर के नैशनल हाइवे 53 पर पहुंची थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई.

हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में भारी भरकम बस का एक हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया. हादसे में 6 मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कइयों की हालत बेहद गंभीर है.

 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मरने वाले 8 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और जरूरी मदद करने के निर्देश दिए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़