मुजफ्फरपुर के दिघरा में बीती रात अपराधियों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने महिला के साथ मारपीट की। 16 साल की लड़की का मुंह व हाथ बांधा और उसे उठाकर ले गए. डकैती और लड़की को अगवा किए जाने से परिवार में कोहराम मचा है.
जानकारी के मुताबिक गांव के किराना व्यवसाई शंभू नाथ पांडे के घर में 5 की संख्या में बीती रात नकाबपोश अपराधी घुस गए. हथियार के बल पर अपराधी छत के रास्ते घर में उतर गए. घर में आकर अपराधियों ने महिलाओं को गन प्वाइंट पर ले लिया. डकैतों ने घर में रखे महंगे जेवरात और सामान लूट लिए. दिव्यांग कारोबारी शंभू नाथ पांडे ने इसका विरोध किया तो मारपीट भी की.अपराधी तीन लाख के गहने, 50 हजार रुपए कैश और घर में रखे सारे कीमती सामान समेटकर ले गए. वारदात के समय शंभू घर के बाहरी हिस्से में बने रूम में सो रहे थे. घर में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा सो रहे थे.
शंभू पांडेय की बड़ी बेटी ने कहा कि मैं सो रही थी. मेरे रूम में दो आदमी आए. वे लोग सारा-सामान इधर-उधर कर रहे थे तब मेरी नींद खुली. मैंने कहा कि क्या कर रहे हैं आप लोग? इसके बाद मैंने पापा और चाची को फोन करने के लिए मोबाइल उठाया. उन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया. दो आदमी मेरे रूम में थे और चार-पांच आदमी और थे. सभी चाकू, पिस्टल और बंदूक लिए हुए थे. सभी ने अपना चेहरा ढंक रखा था. अपराधियों ने मुझे डराया और बाहर बैठा दिया. इसके बाद वे लोग मेरी बहन के रूम में गए. अपराधियों ने मेरी बहन का मुंह और हाथ बांध दिया और उसे उठाकर ले गए.
डकैती के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को फोन किया. लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, इसकी वजह से दिन में लोगों का गुस्सा NH 28 पर फूट पड़ा. दीघरा के पास ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने सदर थाना को वापस कर दिया.

करीब 1 घंटे बाद डीएसपी राम नरेश पासवान और पूर्वी एसडीओ कुंदन कुमार कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन सड़क जाम में उनके भी पसीने छूट गए. लोग बिल्कुल मानने को तैयार नहीं थे. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम खाली कराया गया. इस बीच स्थानीय बोचहां विधायक बेबी कुमारी भी मौके पर पहुंच गईं. विधायक बेबी कुमारी ने कहा है कि इस कांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है.
विधायक ने कहा रात में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की होती तो बच्ची को बरामद कर लिया गया होता. DSP राम नरेश पासवान ने कहा है कि कारोबारी शंभू नाथ पांडे के बयान पर कांड दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने भी लूटपाट और किशोरी के अगवा किए जाने की बात बताई है.