बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना के फिर 1978 मरीज मिले हैं.इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 144134 हो गया है.इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,429 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के तीन जिलों पटना, अररिया और मुजफ्फरपुर में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है. पटना में सर्वाधिक 263, अररिया में 117, व मुजफ्फरपुर में 134 नए संक्रमित मिले है.
बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1572 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 24 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,24,976 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,40,931 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3571055 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,23,404 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 87.91 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 18,429 एक्टिव केस मौजूद हैं.
