HomeStateHimachal Pradeshहिमाचल सरकार के जलशक्‍ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव

हिमाचल सरकार के जलशक्‍ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जयराम सरकार भी अब इसके जद में फंस रही है. अब हिमाचल सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री के बेटे रजत ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना के कोरोना के शुरुआती लक्षण आने के बाद मंत्री ने अपना टेस्ट कराया था. गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपने फेसबुक पेज में भी मंत्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है.

बता दें कि महेंद्र ठाकुर कोरोना से संक्रमित होने वाले दूसरे मंत्री हैं. इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को मंत्री महेंद्र ठाकुर सचिवालय में भी मौजूद थे. उन्होंने फेसबुक में एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही मंत्री ने संपर्क में लोगों से आइसोलेट होने और एहतियात के तौर पर जांच करवाने की बात कही है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वॉरियर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. कोविड-19 के चलते अब तक टांडा मेडिकल कालेज में भी डाक्टर्स, नर्सिस व उनके बच्चों सहित 35 के लगभग लोग संक्रमित हो चुके हैं. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि 25 के लगभग डाक्टर्स संक्रमित हैं. इसके अलावा नर्स और उनके बच्चों सहित यह आंकड़ा 35 के लगभग है. कांगड़ा में अब तक कुल 926 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. यहां लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 267 एक्टिव केस हैं, जबकि 657 लोग स्वस्थ हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़