HomeStateDelhi ncrदिल्ली में 9 सितंबर से खुल जाएंगे पब और बार, उपराज्यपाल ने...

दिल्ली में 9 सितंबर से खुल जाएंगे पब और बार, उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

राजधानी दिल्ली में पब और बार 9 सितंबर से खुलेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पब और बार को फिर से खोलने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि एलजी से मंजूरी मिलने के बाद अब 9 सितंबर से राजधानी के होटल, रेस्तरां और क्लब पूर्व की तरह शराब परोस सकेंगे. इन सभी पब और बार संचालकों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना होगा.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने उपराज्यपाल से राजधानी के पब और बार को भी फिर से खोलने मांग की थी, जिस पर एलजी ने आज अपनी सहमति जताते हुए इसे मंजूरी दे दी.

डीडीएमए की बैठक में अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों के तहत राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा मंजूरी दे दी थी. डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य अधिकारी मौजूद थे. 

बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है. सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उद्योगों के साथ ही बाजारों, मॉल, रेस्टोरेंट्स को फिर खोलने जैसे कई कदम उठाए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़