HomeStateBiharजेडीयू ने लांच किया अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म जेडीयू लाइव, एक साथ जुड़...

जेडीयू ने लांच किया अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म जेडीयू लाइव, एक साथ जुड़ सकेंगे 10 लाख लोग

बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं अब चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने डेडिकेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. जदयू ने बुधवार को अपना बहुआयामी डिजिटल प्लेटफॉर्म जेडीयू लाइव डॉट कॉम (jdulive.com) आधिकारिक रूप से लांच किया.

देश के किसी राजनीतिक दल का यह अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये बड़ी वर्चुअल रैलियों से लेकर छोटी सार्वजनिक एवं प्राइवेट वीडियो मीटिंग्स आयोजित की जा सकेंगी.

इस दौरान जेडीयू के सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी मौजूद थे. जेडीयू के डिजिटल प्लेटफॉर्म Jdulive.com पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को एक वर्चुअल रैली करने वाले हैं.

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नीतीश कुमार अधिकतम 10 लाख लोगों तक जुड़ सकते हैं. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के मुताबिक जेडीयू देश की ऐसी पहली पार्टी बन गई है, जिसका अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म है. उसे जूम या गूगल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए जेडीयू जोर-शोर से तैयारियां कर रही है.

वहीं पार्टी ऑफिस में अत्याधुनिक कर्पूरी सभागार बनाया गया है, जहां के मंच से नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कोरोना के इस काल ने पार्टी को नए रंग में रंगने पर मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश को मुकाबला देने वाला फिलहाल बिहार में कोई नहीं है.

ट्रेंडिंग न्यूज़